Weather Update: बरसात की बूंदो से मिली राहत के बाद एक बार फिर हुआ गर्मी का सामना, जानिये हल्द्वानी शहर के मौसम का हाल 

Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) में आज अधिकांश इलाको में सुबह से ही धूप खिले रहने की वजह से लोगो को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। 

Weather Update: बरसात की बूंदो से मिली राहत के बाद एक बार फिर हुआ गर्मी का सामना, जानिये हल्द्वानी शहर के मौसम का हाल 
JJN News Adverties

Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) में आज अधिकांश इलाको में सुबह से ही धूप खिले रहने की वजह से लोगो को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। 
हालाँकि पहाड़ी इलाको में मौसम(weather) अभी भी सुहावना बना हुआ है लेकिन मैदानी इलाको में रह रहे लोगो की तकलीफो को इस गर्मी ने एक बार फिर से बड़ा दिया है। उत्तराखंड में भी बीते कुछ दिनों से बारिश का मंजर जारी था। पहाड़ी इलाको में भारी बारिश के साथ ही मैदानी इलाको में भी हलकी बारिश ने दस्तक दी थी लेकिन आज एक बार फिर तापमान(temperature) में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। 

दिन के समय चटख धूप ने तकलीफो को काफी हद तक बढ़ाने का काम किया है। लेकिन आज शाम तक कुछ पहाड़ी इलाको में एक बार फिर बारिश(rainfall) होने के आसार है जिसके चलते मैदानी इलाको में भी ठंडी हवाओ का आवागमन हो सकता है। 
हालाँकि मौसम विभाग(metereological department) ने मैदानी इलाको में रह रहे लोगो को अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी का सामना करने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए थे। 
मौसम विभाग(weather department) के पूर्वनुमान(weather forecast) के अनुसार प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में 23 से 25 तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन 26 जून से एक बार फिर बारिश हो सकती है। 

हल्द्वानी का आज का मौसम(Haldwani Today's Weather)

हल्द्वानी(haldwani) शहर में भी आज सुबह से ही लोगो को धूप का सामना करना पड़ा है जिसके चलते लोगो की तकलीफो में काफी इजाफा हुआ है। तापमान बढ़कर एक बार फिर 35 डिग्री तक पहुंच गया है और आने वाले दो दिनों तक तापमान इसी तरह से बढ़ा हुआ रहने वाला है। लेकिन 26 जून के बाद इस गर्मी से राहत मिल सकती है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties