Weather Update: भीषण गर्मी के बाद एक बार फिर बारिश दिला सकती है राहत, मौसम विभाग ने जताए ये आसार 

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ने के बाद बारिश(rainfall) होने की संभावना है।

Weather Update: भीषण गर्मी के बाद एक बार फिर बारिश दिला सकती है राहत, मौसम विभाग ने जताए ये आसार 
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ने के बाद बारिश(rainfall) होने की संभावना है। बीते दो दिनों से चटख खिली धूप ने गर्मी में काफी इजाफा किया है लेकिन मौसम विभाग(weather department) ने कल उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश होने की आशंका जताई है। आज भी प्रदेश के कुछ पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के साथ ही तेज हवाए चलने के आसार है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी(uttarkashi), रुद्रप्रयाग(rudraprayag), चमोली(chamoli), बागेश्वर(bageshwar), पिथौरागढ़(pithoragarh) में बारिश के साथ ओलावृष्टि के भी आसार है। खराब मौसम को देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट(yellow alert) भी जारी किया गया है। साथ ही तीर्थयात्रियों को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। 
मौसम विभाग ने इसके साथ ही बद्रीनाथ(badrinath), केदरनाथ(kedarnath), गंगोत्री(gangotri), यमुनोत्री(yamunotri) और हेमकुंड साहिब(hemkund sahib) में 2 जून तक लगातार बारिश होने का अंदेशा जताया है। 

इसके अलावा मैदानी इलाकों की बात करें तो मैदानी क्षेत्रों में आज मौसम शुष्क बने रहने के आसार है। बादलों के छाए रहने से मौसम में उमस बढ़ने की भी संभावना है। आने वाले कुछ दिनों में गर्मी और भी बढ़ने वाली है और इस गर्मी से राहत दिलाने का काम सिर्फ बारिश का सीजन यानी कि मानसून(monsoon season) कर सकता है। लेकिन मानसून आने में भी इस साल देरी होने वाली है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties