Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) में भारी बारिश(heavy rainfall) से पहाड़ों पर बुरा हाल है।
Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) में भारी बारिश(heavy rainfall) से पहाड़ों पर बुरा हाल है। उत्तराखंड में कई समय से मौसम की जबरदस्त मार पड़ रही है। बतादे की राज्य में 5 दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा था।
ऐसे में सोमवार को राज्य में मौसम साफ है और धूप भी खिली है जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के लिए बतादे की मौसम विभाग(metereological department) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में बादल छाए रह सकते है वहीं बारिश का क्रम भी धीरे पड़ सकता है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है तो वही अन्य जगहों पर गरज ,आकाशीय बिजली(lightning) के साथ हल्की बौछार भी पड़ सकती हैं।
लगातार हो रही बारिश से चमोली में चीन सीमा को जोड़ने वाला मलारी हाईवे सलधार के पास भूस्खलन(landslide) हो गया जिसकी वजह से मार्ग आठ घंटे तक बंद रहा वही पिथौरागढ़(pithoragarh) में भी टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर सड़क पर मलबा आने से मार्ग को बंद कर दिया गया है जिसके कारण हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे हैं। इतना ही नहीं नैनीताल(nainital) के रामनगर(ramnagar) के क्यारी गांव में एक बरसाती नाले का जलस्थर काफी ज्यादा बढ़ गया था और नले का जलस्थर बढ़ने की वजह से दिल्ली से आए पर्यटकों की कार नाले के तेज बहाव में बह गई।