Uttarakhand Weather: uttarakhand की भीषण गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। लेकिन अब मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि उत्तराखंड में जल्द ही pre monsoon शुरू होने जा रहा है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) की भीषण गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। लेकिन अब मौसम विभाग(weather department) ने पूर्वानुमान(weather forecast) जारी करते हुए बताया है कि उत्तराखंड में जल्द ही प्री मॉनसून(pre monsoon) शुरू होने जा रहा है। प्री मॉनसून की बारिश(rainfall) से उत्तराखंड में मैदानी इलाको में रह रहे लोगो को काफी राहत मिलने वाली है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने आज उत्तराखंड में कही-कही बरसात होने की संभावना जताई है। बारिश के साथ ही कुछ इलाको में बिजली गिरने(lightning strike) की भी आशंका है जिसके चलते लोगो को सतर्क रहने की जरुरत है। ऐसे में मौसम विभाग(metereological department) ने येलो अलर्ट(yellow alert) भी जारी किया है।
बात करें मैदानी इलाको के तापमान की तो मैदानी इलाको में भी तेज हवाओ के साथ बारिश होने की संभावना है जिसके चलते तापमान(temperature) में गिरावट आएगी और लोगो को तपती हुई गर्मी से निजात मिलेगी। बढ़ते हुए पारे ने लोगो की जिन तकलीफो को बढ़ाया था अब प्री मानसून उन तकलीफो से छुटकारा दिला सकता है।
आज बारिश के साथ ही उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं 50 से 60 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना है।
बात करें प्रदेश की राजधानी देहरादून(dehradun) की तो आज देहरादून में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर सुबह और शाम बारिश हो सकती है। वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा।