Weather Update: उत्तराखंड में आज भी जारी है प्री मॉनसून का मंजर, आने वाले दिनों में जानिए कैसे करवट बदलेगा मौसम 

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में बीते कई दिनों से pre monsoon सक्रीय बना हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश(rainfall) के चलते तापमान(temperature) काफी हद तक गिर गया है।

Weather Update: उत्तराखंड में आज भी जारी है प्री मॉनसून का मंजर, आने वाले दिनों में जानिए कैसे करवट बदलेगा मौसम 
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में बीते कई दिनों से प्री मॉनसून(pre monsoon) सक्रीय बना हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश(rainfall) के चलते तापमान(temperature) काफी हद तक गिर गया है।

आज भी उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सुहावना बने रहने वाला है। आज भी प्रदेश के पहाड़ी जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है साथ ही कुछ इलाको में बरफबारी(snowfall) होने के भी आसार है। जिसके चलते पहाड़ो में ठंड में काफी इजाफा होगा। मौसम विभाग(weather department) के अनुसार आज और कल तो प्रदेश का तापमान सामान्य बना रहेगा लेकिन 23 और 24 जून को एक बार फिर तपिश का सामना करना पड़ सकता है। 

कई मैदानी इलाको में मौसम शुष्क बना रहेगा जिसके चलते लोगो को गर्मी का सामना करना होगा। लेकिन 24 जून के बाद मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है क्योंकि मौसम विभाग ने ये अनुमान जताया है कि 25 या 26 जून से उत्तराखंड में मॉनसून(monsoon) की बरसात शुरू हो जाएगी। लोगो को भीषण गर्मी का सामना करने के बाद मूसलाधार बारिश से निपटना होगा। 

बात करें चार धाम यात्रा(char dham yatra) की तो चार धाम यात्रा में मॉनसून काफी प्रभाव डालेगी क्योंकि बारिश के चलते कई इलाको में बर्फ़बारी से रास्ते बंद हो सकते है साथ ही कुछ पहाड़ी इलाको में तो भूस्खलन(landslide) का खतरा भी काफी ज्यादा है जिसके लिए मौसम विभाग ने यात्रियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। 

इसके अलावा बात करे हल्द्वानी(haldwani) शहर की तो हल्द्वानी में आज सुबह से खिली धूप के चलते तापमान में थोड़ी बढ़ौतरी हुई है लेकिन शाम तक कुछ इलाको में बारिश होने के आसार है जिसके चलते लोगो को ज्यादा देर तक धूप की तपिश नहीं सहनी होगी। मौसम एक बार फिर सुहावना होगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties