Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) के मैदानी इलाको में एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ रही है। उमस बढ़ने के चलते तापमान(temperature) में भी काफी बढ़ौतरी आई है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) के मैदानी इलाको में एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ रही है। उमस बढ़ने के चलते तापमान(temperature) में भी काफी बढ़ौतरी आई है।
उत्तराखंड में कल गर्मी और उमस ने बेहाल किया। हल्के बादल छाये रहने से उमस आम दिनों से कई हद तक ज्यादा महसूस की गई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊधम सिंह नगर(udham singh nagar) का रहा जहा 38.2 डिग्री तापमान था। वही राजधानी देहरादून 36.4 डिग्री(dehradun temperature) सेल्सियस तापमान रहा।
सरोवर नगरी नैनीताल(nainital) और मसूरी(mussoorie) जैसी ठंडी जगहों में भी तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया। वही चारधाम(chardham) की ऊंची चोटियों में बादल छाये रहे लेकिन बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग(weather department) के अनुसार आने वाले 24 घंटों में चमोली(chamoli), रुद्रप्रयाग(rudraprayag), पिथौरागढ़(pithoragarh), चंपावत(champawat), उत्तरकाशी(uttarkashi) में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। जबकि देहरादून(dehradun), हरिद्वार(haridwar), रुड़की(roorkee) और ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी इलाको में तेज रफ्तार से हवा चल सकती हैं।