Weather Update: गर्मी ने किया उत्तराखंड की जनता का जीना दुश्वार, जानिये कब तक झेलनी होगी गर्मी की ये मार 

Uttarakhand Weather: गर्मी के प्रकोप के बीच उत्तराखंड(uttarakhand) की जनता का जीना दुश्वार हो गया है। हर दिन भीषण गर्मी का आभास झेलते-झेलते प्रदेश के लोग अब काफी परेशान हो चुके है।

Weather Update: गर्मी ने किया उत्तराखंड की जनता का जीना दुश्वार, जानिये कब तक झेलनी होगी गर्मी की ये मार 
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather: गर्मी के प्रकोप के बीच उत्तराखंड(uttarakhand) की जनता का जीना दुश्वार हो गया है। हर दिन भीषण गर्मी का आभास झेलते-झेलते प्रदेश के लोग अब काफी परेशान हो चुके है। उत्तराखंड का तापमान(uttarakhand temperature) हर दिन 36 डिग्री के पार देखने को मिल रहा है जिससे ये अंदेशा लगाया जा सकता है कि गर्मी का प्रकोप कितना भीषण है। चिलचिलाती धूप के साथ ही हीटवेव(heatwave) यानी कि गर्म हवाओ का बहना भी गर्मी के आभास को काफी हद तक बढ़ा रहा है। और ना सिर्फ मैदानी इलाको में बल्कि पहाड़ी क्षेत्रों में भी लू चलने के कारण तापमान में काफी बढ़ौतरी आई है। ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए पहाड़ो की ओर आ रहे लोगो को भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिल पा रही है। 

केरल(kerala) में मानसून(monsoon) पहुंचने के साथ ही उत्तराखंड में प्री-मानसून(pre monsoon) बारिश होने लगती है, लेकिन इस बार चंपावत(champawat), नैनीताल(nainital), देहरादून(dehradun) में बूंदाबांदी को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश(rainfall in uttarakhand) नहीं हुई है। जिसके चलते अधिकांश पहाड़ी इलाको का तापमान भी काफी बढ़ा हुआ है और इस तापमान में गिरावट लाने का काम सिर्फ बारिश ही कर सकती है। 

वही बात करे मैदानी इलाको की तो मैदानी क्षेत्रों की तपती धूप ने अब तक कई लोगो को बीमार करने का काम किया है। मौसम विभाग(weather department) के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाली 15 तारीख तक भीषण गर्मी का ये प्रकोप ऐसे ही बने रहने वाला है जिसके चलते लोगो की तकलीफो में इजाफा हो सकता है। लेकिन 15 जून के बाद कुछ इलाको में बारिश होने की आशंका है या यूँ कहे कि प्री मॉनसून की शुरुआत हो सकती है और फिर 20 जून के बाद उत्तराखंड में मॉनसून के दस्तक देने के आसार है। ऐसे में मौसम विभाग(metereological department) ने लोगो को 15 जून तक गर्मी से बचाव रखने के निर्देश दिए है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties