Weather Update: जून की शुरुआत से ही पड़ रही भीषण गर्मी, जानिए कब है बारिश के आसार 

Uttarakhand Weather: june की शुरुआत उत्तराखंड(uttarakhand) में भीषण और झुलसाने वाली गर्मी के साथ हुई है। उत्तराखंड में जून महीने की शुरुआत में ही पहाड़ से लेकर मैदान तक तपिश बढ़ने लगी है।

Weather Update: जून की शुरुआत से ही पड़ रही भीषण गर्मी, जानिए कब है बारिश के आसार 
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather: june की शुरुआत उत्तराखंड(uttarakhand) में भीषण और झुलसाने वाली गर्मी के साथ हुई है। उत्तराखंड में जून महीने की शुरुआत में ही पहाड़ से लेकर मैदान तक तपिश बढ़ने लगी है। हालांकि, may में भी गर्मी रही लेकिन बारिश(rainfall in uttarakhand) ने लोगों को गर्मी से राहत भी पहुंचाई। मगर जून माह की गर्मी शुरुआत से ही झुलसाने वाली रही है। 

आज भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विभाग(weather department) ने प्रदेश में कहीं-कहीं आंधी(storm) के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना तो जताई है लेकिन ज्यादातर जनपदों में गर्म हवाएं चलने का अनुमान है। चारों धाम में मौसम(char dham weather) पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है। 

मौसम विज्ञान केंद्र(metereological department) के मुताबिक अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है। कुमाऊं(kumaon) के लिए राहत की खबर है क्योंकि तीन से चार दिन में कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल गर्मी से किसी तरह की कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है। 
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में कल पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, मंगलवार और बुधवार को मैदानी इलाकों में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties