Uttarakhand Weather: uttarakhand में बीते तीन दिनों से मौसम(weather) खुशनुमा बना हुआ है। बारिश(rainfall) के साथ आई ठंडी हवाओ ने तापमान(temperature) में काफी हद तक गिरावट लाइ है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में बीते तीन दिनों से मौसम(weather) खुशनुमा बना हुआ है। बारिश(rainfall) के साथ आई ठंडी हवाओ ने तापमान(temperature) में काफी हद तक गिरावट लाइ है और लोगो की मुश्किलों को कम करने का काम किया है। उत्तराखंड के अधिकांश इलाको में लगातार तीन दिनों से बादल छाए रहने की वजह से कभी भी बारिश आने की संभावना बरकरार है। साथ ही जिन इलाको में बारिश दस्तक दे रही है उन इलाको में मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। लोगो को कई हफ्तों से जिस तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा था अब उससे निजात मिल रही है।
आज भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला जारी ही है और प्री मानसून(pre monsoon) का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग(weather department) ने पहले ही मौसाम में बदलाव आने की संभावना जताई थी जो कि सच साबित हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान(weather forecast) के अनुसार कल भी उत्तराखंड के ज्यादातर पहाड़ी इलाको में तो बारिश होगी ही साथ ही मैदानी इलाको में भी बारिश दस्तक देगी और मौसम को इसी तरह से बरकरार रखेगी।
लेकिन वही दूसरी ओर बारिश के चलते चार धाम यात्रा(chardham yatra) पर काफी असर पड़ रहा है। मौसम विभाग(metereological department) ने भी यात्रियों से अपील की थी कि कुछ समय के लिए यात्रा पर ना जाए क्योंकि तेज बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग(water logging) होने के साथ ही भूस्खलन(landslide) का भी खतरा हो सकता है।
साथ ही चारधाम में बारिश के साथ ही कही कही बर्फ़बारी(snowfall) भी होने के आसार है जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट आ सकती है और लोगो को ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा मौसम में बदलाव आने की वजह से ठंड बड़ी तो बिजली की डिमांड(electricity demand) में भी गिरावट आई है जिसके चलते प्रदेशभर में चल रहे बिजली के संकट से भी निजात मिलने के आसार नजर आ रहे है।
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही तेज बारिश और आंधी-तूफ़ान(storm) आने की संभव जताते हुए अलर्ट(alert) जारी किया है।