Weather Update: उत्तराखंड के मौसम ने फिर बदली करवट, कई इलाकों में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत  

Uttarakhand Weather Update: uttarakhand में आज एक बार फिर मौसम करवट बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। कई इलाकों में तो सुबह के समय भी बारिश(rainfall) हुई जिससे तापमान में गिरावट आई।

Weather Update: उत्तराखंड के मौसम ने फिर बदली करवट, कई इलाकों में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत  
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में आज एक बार फिर मौसम(weather) करवट बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। सुबह से ही बादल छाए होने के चलते बारिश होने की संभावना थी। कई इलाकों में तो सुबह के समय भी बारिश(rainfall) हुई जिससे तापमान में गिरावट आई। वही कई इलाकों में बादल छाए रहने की वजह से उमस महसूस की गई जिसके चलते गर्मी का आभास हुआ लेकिन बारिश ने बढ़ती गर्मी से राहत दिलाने का काम किया है। 

Haldwani Weather:

बात करें हल्द्वानी(haldwani) की तो हल्द्वानी में भी मौसम बदलता हुआ दिखाई दिया। पहले तो सुबह चटख खिली धूप ने लोगों को परेशान करने का काम किया। वही दोपहर के समय बादल छाने से लोग बारिश होने की आस में बैठे हुए थे लेकिन बहुत देर तक सिर्फ तेज हवाए ही चली। साथ ही कुछ इलाकों में तेज तूफ़ान(storm) ने भी लोगों को काफी परेशान किया। लेकिन फिर देर शाम हुई बारिश ने गर्मी से काफी राहत पहुंचाई है। 
साथ ही ये बारिश किसानो(farmers) के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हुई क्योंकि हाल में लगाईं गई फसल(crops) को इस बारिश से बहुत लाभ मिलेगा। 
मौसम विभाग(weather department) ने कल भी बादल छाए रहने की आशंका जताई है जिसके चलते कल भी मौसम सुहावना बना रहेगा लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के आसार जताए गए है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties