Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) में बीते कई दिनों से मौसम साफ़ बना हुआ है। सुबह और शाम हल्की ठंड के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है।
Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) में बीते कई दिनों से मौसम साफ़ बना हुआ है। सुबह और शाम हल्की ठंड के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है। वही मौसम विभाग(meteorological department) ने आने वाले 4 दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने के आसार जताए है। वही मैदानी क्षेत्रों में कही-कही धुंध(haze) छाने के आसार है। बात करे कल यानी कि शुक्रवार के मौसम की तो कल राज्य के अधिकांश जनपदों में मौसम साफ़ बना रहा। वही पहाड़ी जनपद चमोली(chamoli), रुद्रप्रयाग(rudraprayag), पौड़ी(pauri), टिहरी(tehri) और उत्तरकाशी(uttarkashi) में बादल छाए रहे लेकिन फिर इन जनपदों में भी मौसम साफ़ हो गया।
मौसम विभाग द्वारा जारी किये गए ताजा पूर्वानुमान(weather forecast) के मुताबिक 29 और 30 अक्टूबर को राज्य के अधिकांश जनपदों में मौसम शुष्क बना रहने वाला है। कुछ मैदानी इलाको में धुंध छाने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि राज्य में अभी कुछ दिन मौसम शुष्क ही बना रहने वाला है। अभी बारिश के कोई भी आसार नही है। नवंबर तक मौसम शुष्क ही रहेगा जिसके बाद तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी।
नवंबर के महीने में राज्य के मैदानी जनपदों में कोहरा लगने का सिलसिला शुरू हो जाएगा जिससे ठंड में इजाफा तो होगा ही लेकिन इससे लोगो की तकलीफो में भी काफी इजाफा देखने को मिलेगा। वही पहाड़ी जनपदों में बर्फ़बारी का दौर में भी शुरू हो जाएगा।