Latest Haldwani News: सीएम आए तो ट्रंचिंग ग्राउंड की आग बुझाने में जुटा रहा प्रशासन

मुख्यमंत्री धामी के हल्द्वानी आने के चलते गौलापार बाईपास स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड की आग को आज निगम कार्मिकों ने पूरी शिद्दत से शांत किया

Latest Haldwani News:  सीएम आए तो ट्रंचिंग ग्राउंड की आग बुझाने में जुटा रहा प्रशासन
JJN News Adverties

Latest Haldwani News:  सीएम आए तो ट्रंचिंग ग्राउंड की आग बुझाने में जुटा रहा प्रशासनमुख्यमंत्री धामी के हल्द्वानी आने के चलते गौलापार बाईपास स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड की आग को आज निगम कार्मिकों ने पूरी शिद्दत से शांत किया। सुबह से ही निगम अमला आग को शांत करते दिखा पानी के टैंकर से धूल और आग को शांत किया जाता रहा और हाईवे पर पसरे कूड़े के ढ़ेर को जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। वहीं सड़क पर पसरा कूड़ा देख सीएम साहब का गुस्सा न फूट पड़े इसके लिए एहतियातन बड़ी-बड़ी स्वागत होर्डिंग लगाकर कवर कर दिया गया। दरअसल इसके पीछ़े सबसे बड़ी वजह थी मुख्यमंत्री की फ्लीट का इस मार्ग से होकर गुजरना क्योंकि जिस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लोकापर्ण के लिए सीएम को पहुंचना था वह इसी मार्ग से होकर पहुंचता है। बहरहाल सीएम धामी के आने से ट्रंचिंग ग्राउंड की आग, धुंए और हाईवे पर पसरे कूड़े से आज काफी हद तक लोगों को मुक्ति मिली है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties