हल्द्वानी में अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 के प्रस्तावित संशोधन के विरोध में वकीलों ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया |
हल्द्वानी में अधिवक्ता संशोधन अधिनियम (Advocates Amendment Act) 2025 के प्रस्तावित संशोधन के विरोध में वकीलों ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया | वकीलों द्वारा सिविल न्यायालय,एसडीएम कोर्ट (SDM Court) में कार्य बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिवक्ता संशोधन अधिनियम वकीलों के खिलाफ है और उनके हितों पर इस संशोधन से विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। तो वही अधिवक्ताओं ने भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता संशोधन अधिनियम को बिना शर्त वापस लेने की मांग की है अन्यथा अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।