हल्द्वानी में आखिर क्यों इन ग्रामीणों ने किया विरोध जिलाधिकारी वंदना सिंह को भेजा ज्ञापन

कालाढूंगी नगर पालिका के समीप छोरा जाली गांव के ग्रामीणों ने एस डी एम कालाढूंगी रेखा कोहली के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह को एक ज्ञापन भेजा

हल्द्वानी में आखिर क्यों इन ग्रामीणों ने किया विरोध जिलाधिकारी वंदना सिंह को भेजा ज्ञापन
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; कालाढूंगी नगर पालिका के समीप छोरा जाली गांव के ग्रामीणों ने एस डी एम कालाढूंगी रेखा कोहली(SDM Kaladhungi Rekha Kohli) के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह(District Magistrate Nainital Vandana Singh) को एक ज्ञापन भेजा। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि समाचार पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि ग्राम सभा छोरा जाली को ग्राम सभा पूरनपुर में सम्मिलित किया जा रहा है। जबकि पूरनपुर की दूरी 5 किलोमीटर है और ग्रामीणों को राशन और अन्य कार्यों के लिए काफी दूर जाना पड़ेगा। इसलिए ग्रामीणों ने छोरा जाली गांव को पूरनपुर में शामिल न कर नगर पालिका कालाढूंगी में शामिल करने की बात कही।

JJN News Adverties
JJN News Adverties