हल्द्वानी में आखिर क्यों तैनात है भारी पुलिस बल 

हल्द्वानी में आज चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात देखने को मिली । आपको बता दे कि शहर के हर चौक चौराहे पर पुलिस के कर्मचारी तैनात थे ।

हल्द्वानी में आखिर क्यों तैनात है भारी पुलिस बल 
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) में आज चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात देखने को मिली । आपको बता दे कि शहर के हर चौक चौराहे पर पुलिस के कर्मचारी तैनात थे । जानकारी के मुताबिक ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि उत्तराखंड(Uttarakhand) में धामी सरकार की ओर से  देर शाम कैबिनेट मीटिंग(Cabinet meeting) में यूनिफॉर्म सिविल कोड(Uniform civil code) पर तैयार किए गए मसौदे को मंजूरी दे दी है.  जिसके चलते इतनी भारी पुलिस हल्द्वानी शहर में तैनात की गई है । वहीं बीते दिन हुई कैबिनेट मीटिंग में UCC ड्राफ्ट(ucc draft) सरकार के सामने पेश किया गया था. मीटिंग में उसी ड्राफ्ट पर चर्चा हुई और विधानसभा में पेश करने की मंजूरी दी गई |


इस दौरान सीएम धामी(CM Dhami) ने शनिवार को भी UCC के ड्राफ्ट पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में आज से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा की गई | बता दें कि शनिवार को हुई बैठक में यूसीसी पर चर्चा नहीं हो सकी थी, इसलिए ड्राफ्ट को  कैबिनेट की बैठक में चर्चा के लिए रखा गया था |  दरअसल उत्तराखंड में UCC को लागू करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ऐसे में उत्तराखंड पहला राज्य बन सकता है जहां समान नागरिक कानून  लागू हो जाएगा. प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में UCC समिति की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई(Chairman Justice Ranjana Prakash Desai) ने मसौदा समिति के सदस्यों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया | धामी सरकार ने UCC के लिए 27 मई 2022 को पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था | ड्राफ्ट को कैबिनेट मीटिंग में पास कर दिया गया है और बिल को धामी सरकार 6 फरवरी को विधेयक(Bill) के रूप में विधानसभा(Assembly) में पेश करेगी | ऐसे में शहर में किसी भी तरह की अवयवस्था न हो , इसके लिए पुलिस को तैनात किया गया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties