हल्द्वानी में एक तरफ भीषण गर्मी ऊपर से पानी की जद्दोजहद के चलते शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र की महिलाओं का पारा चढ़ गया
हल्द्वानी (Haldwani) में एक तरफ भीषण गर्मी ऊपर से पानी की जद्दोजहद के चलते शहर के बनभूलपुरा (Banbhulpura) क्षेत्र की महिलाओं का पारा चढ़ गया। क्षेत्र की महिलाओं ने शकीला और नाजरा बेगम के नेतृत्व में शनि बाज़ार-नवीन मंडी बाईपास(Mandi Bypass) को बुग्गी लगाकर बंद कर दिया और जमकर नारेबाजी की।
बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लगभग 1 महीने से बड़ी रोड इंदिरानगर(Indiranagar) क्षेत्र में पानी नही आ रहा है | अगर पानी की समस्या का समाधान नही हुआ तो वो जल संस्थान (Jal Sansthaan) जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे | लोगों ने कहा कि उनके सब्र का बांध टूटता जा रहा है और बेतहाशा पड़ रही गर्मी में विभाग की ओर से पानी की वैलल्पिक व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। जिसको लेकर मोहल्ले में सर -फुटव्वल तक की नौबत आ रही है । वहीं हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस (Police) ने महिलाओं को समझा-बुझाकर यातायात को सुचारू करवाया