हल्द्वानी की गिरिजा बुटीक और महिला विकास संस्था समूह की महिलाएं इलेक्ट्रिक एलईडी बल्ब और एलईडी लाइट तैयार कर इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली कंपनियों को टक्कर दे रही है।
Haldwani : उत्तराखंड(Uttarakhand ) सरकार महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इसी के तहत हल्द्वानी(Haldwani) की गिरिजा बुटीक और महिला विकास संस्था समूह(Women Development Organization Group) की महिलाएं इलेक्ट्रिक एलईडी बल्ब और एलईडी लाइट(LED bulb and LED light) तैयार कर इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली कंपनियों को टक्कर दे रही है। बता दे गिरिजा बुटीक(Girija Boutique) और महिला विकास संस्था के अध्यक्ष गीता सत्यवली ने बताया कि महिलाएं पिछले कई सालों से अलग-अलग उत्पादन तैयार कर स्वावलंबी बन रही है इसी के तहत नैनीताल जिले में पहली बार महिला सहायता समूह को नाबार्ड(NABARD) के माध्यम से एलईडी बल्ब और लाइट बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है जिसके तहत करीब 90 महिलाएं एलईडी लाइट और बल्ब का उत्पादन तैयार कर रही हैं । साथ ही गीता सत्यवली का कहना है कि अभी पांच, नौ और 12 वाट के बल्ब के अलावा बिजली की माला, नाइट लैंप झूमर बनाने का काम शुरू किया है । वे तैयार किए गए उत्पाद को कम दामों में बेच रही है जहां उत्पाद की 6 महीने की गारंटी भी दी जा रही है । बता दे संस्था का LED प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के आत्मनिर्भर भारत और लोकल फार वोकल(local for vocal) के उद्देश्य को पूरा करते हुए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना हैं।