परिवहन विभाग में ठप हुआ कामकाज ,जानिए आखिर क्यों ?

उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ ने मंगलवार को परिवहन कार्यालय में कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान लाइसेंस समेत वाहनों से जुड़े सभी काम ठप रहे।

परिवहन विभाग में ठप हुआ कामकाज ,जानिए आखिर क्यों ?
JJN News Adverties

उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ (Uttarakhand Transport Ministerial Employees Union) ने मंगलवार को परिवहन कार्यालय (Transport office) में कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान लाइसेंस समेत वाहनों से संबंधित सभी काम ठप रहे | कर्मचारियों का कहना है कि जून महीने में रूद्रप्रयाग में हुई दुर्घटना के मामले में परिवहन विभाग के चार कर्मचारियों को निलंबित किया गया था।

जिसमें दो मिनिस्ट्रियल और दो प्रवर्तन कर्मचारी शामिल हैं। निलंबित किये गए कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर परिवहन कार्यालय में मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ और प्रवर्तन सिपाही कर्मचारी संगठन के सदस्य विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें सोमवार को कर्मचारियों ने सुबह 10 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक कार्य बहिष्कार किया था वहीं आज पूरी तरह से कार्य ठप कर दिया है। इस दौरान मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नीरज चौहान (District President Neeraj Chauhan) ने बताया कि चार दिन तक पूर्ण कार्य बहिष्कार के बाद भी यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो कर्मचारी उग्र आंदोलन के लिए रणनीति बनाएंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties