हल्द्वानी में हुई कई घंटो की बारिश में सड़कों का हाल बेहाल हो गया है | आपको बता दें पिछले 24 घंटे में हल्द्वानी में 150 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है |
हल्द्वानी (Haldwani) में हुई कई घंटो की बारिश में सड़कों का हाल बेहाल हो गया है | आपको बता दें पिछले 24 घंटे में हल्द्वानी में 150 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है |
बता दें हल्द्वानी तिकोनिया चौराहे (Tikonia chauraha) के पास वर्कशॉप लाइन में करीब 50 मीटर सड़क धस गई और और गड्डा हो गया है, जिसके चलते यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है | बता दें जिस जगह पर सड़क धसी है उसके नीचे सिचाई विभाग (Irrigation department) की नहर है | फ़िलहाल सड़क निर्माण का काम शुरू करा दिया गया है इसके अलावा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन (Haldwani Railway Station) के पास भी सड़क धंस गई थी जिसको रिस्टोर करने का काम शुरू कर दिया गया है |