पिछले काफी समय से देवभूमि उत्तरराखंड में नशे की तस्करी जोरों शोरों पर है , आए दिन तस्करों के पकड़े जाने की खबर सामने आती है । लेकिन इसके खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने तस्करों की नाक में दम कर रखा है
पिछले काफी समय से देवभूमि उत्तरराखंड में नशे की तस्करी जोरों शोरों पर है , आए दिन तस्करों के पकड़े जाने की खबर सामने आती है । लेकिन इसके खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने तस्करों की नाक में दम कर रखा है । मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) की सभी शाखाएं कड़ी मेहनत कर रही हैं । इसी कड़ी में नैनीताल पुलिस ने भी SSP पंकज भट्ट (SSP Pankaj Bhatt) के नेतृत्व में ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत बड़ी कार्यवाई करते हुए कड़ा प्रहार किया है जहां कालाढूंगी पुलिस ने 48 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है ।
आपको बात दें की ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसओजी और साथ ही थाना प्रभारी द्वारा लगातार नशे के तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को नन्दन सिंह रावत (Nandan Singh Rawat) थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था और उसी के दौरान टेढी पुलिया से 50 मीटर नयागांव की ओर कालाढूंगी से आ रहे वाहन, बुलेरो पीकप को चैक किया गया और चेक करने के बाद एक युवक के कब्जे से अलग अलग ब्रांड के 48 अवैध शराब की पेटियों (Illegal Liqour Boxes) को बरामद किया गया है ।
जिसके बाद अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार कर कालाढूंगी थाने में उचित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा किया गया वहीं अवैध शराब की तस्करी में लिप्त वाहन को सीज कर लिया गया है। आपको बात दें की पकड़े गए युवक की उम्र 28 साल है और उसका नाम है मुमत्याज जोकि रामनगर का रहने वाला है ।