हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दबंगो की दबंगई देखने को मिली है | यहाँ मामूली विवाद पर एक युवक को लाठी डंडों से इतना पीटा की वो अधमरा हो गया |
हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी (TP Nagar Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत दबंगो की दबंगई देखने को मिली है | यहाँ मामूली विवाद पर एक युवक को लाठी डंडों से इतना पीटा की वो अधमरा हो गया | पूरे घटना की सीसीटीवी (CCTV) वीडियो सामने आई है. घटना की वीडियो सामने आने के बाद भी पिता इंसाफ के लिए पुलिस के अधिकारियों का चक्कर लग रहा है | 6 अगस्त को हुई घटना के बाद से अभी तक इस मामले में पुलिस मामला तक दर्ज नहीं कर पाई है | पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले लोग ऊंची पहुंच रखते हैं और पुलिस (Police) उनके दबाव में काम कर रही है जिसके चलते अभी तक मुकदमा नहीं लिखा गया |
रामपुर रोड निवासी शोभाराम असवानी ने पुलिस में ताहिर देते हुए कहा है कि 6 अगस्त को उसका दत्तक पुत्र सागर रावत गाड़ी से रुद्रपुर से आ रहा था | इस दौरान गन्ना सेंटर के पास किसी बात को लेकर बाइक सवार के साथ विवाद हो गया इस दौरान बाइक सवार ने गाड़ी रोक कर उसके पुत्र सागर रावत के साथ जमकर मारपीट करना शुरू कर दिया यहां तक की दबंगों ने लाठी डंडों से इतना पीटा की वह अधमरा हो गया | यही नहीं उसके पुत्र को जब होश आया तो उन्होंने उसको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है | घटना की तहरीर उसी दिन हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को दी लेकिन पुलिस तहरीर लेकर अभी तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया | पिछले 18 दिनों से न्याय के लिए थाना-चौकी और पुलिस के अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया | यहां तक की दबंग अब उल्टा उनको समझौता के लिए धमका रहे हैं पीड़ित का कहना है कि इसका एक पुत्र था जो पहले सड़क हादसे में उसकी मौत हो चुकी है जबकि सागर रावत उनके दत्तक पुत्र है और सागर रावत उनके कारोबार को संभालता है | पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी (CO Nitin Lohani) से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.