राज्य में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं, और नैनीताल जिले से भी आये दिन आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती है। इसी कड़ी में एक खबर आ रही है लालकुआं से
घर जा रहे एक युवक पर धारदार हथियार (Edged Weapon) से अज्ञात बदमाशों (Unknown Miscreants) ने हमला दिया। युवक के जमीन पर गिरते ही बदमाश भाग निकले जिसके बाद राहगीरों ने युवक को तत्काल उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस (Local Police) को दे दी गई है, फिलहाल मामले में युवक द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई। आपको बता दें कि लालकुआं मेन बजार स्थित एक किराने की दुकान पर काम कर अपने घर को जा रहे युवक राहुल कुमार और उसके भाई पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया मामला बंजारी कम्पनी कालोनी का बताया जा रहा है।
वहीं हमले में राहुल बुरी तरह से घायल हो गया जिसके सर में गम्भीर चोटें आई हैं वहीं घायल राहुल को तत्काल उपचार के लिए हल्द्वानी के बेस अस्पताल भेजा गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है इधर पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस की 112 को दे दी और युवक के उपचार के बाद ही उससे तहरीर ली जायेगी। फिलहाल पुलिस अपनी तरफ से बदमाशों को पकड़ने के सभी संभव प्रयास कर रही है।