हल्द्वानी के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में बैलपड़ाव पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले पत्तापानी गांव के एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते गले में फंदा डालकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली|
हल्द्वानी के कालाढूंगी थाना क्षेत्र (Kaladhungi police station area) में बैलपड़ाव पुलिस चौकी (Bailpadav Police Station) के अंतर्गत आने वाले पत्तापानी गांव के एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते गले में फंदा डालकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली| बताया जा रहा है की युवक एक birthday पार्टी (birthday party) में गया था| जिसके बाद उसने ये आत्मघाती कदम उठाया| वही इस इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है| और इस मामले की कार्रवाई में जुट गई है|
जानकारी के मुताबिक कालाढूँगी क्षेत्र के पत्तापानी गाँव निवासी रोहित रौतेला (Rohit Rautela) जिसकी उम्र लगभग 39 साल बताई जा रही है| अपने दोस्तों के साथ birthday पार्टी में गया था| वही देर रात जब मृतक वापस घर लौटा तो उसके दोस्तों ने मृतक के घर में उसके आने की सूचना दी| जिस पर मृतक का छोटा भाई उसे सड़क तक देखने आया | इसी बीच अपने भाई को दोस्तों से बातचीत करते देख वो वापस घर लौट गया|
वही दोस्तों के जाने के बाद मृतक ने सड़क किनारे एक बगीचे में जाकर फांसी का फंदा बनाया और उस पर लटक कर अपनी जान दे दी| वही इस हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है|
इस मामले में पुलिस का कहना है की पहली नजर से ये आत्महत्या का मामला लग रहा है| लेकिन अभी युवक की मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है| फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है|