हल्द्वानी में टिप्पर की चपेट में आने से युवक की मौत

हल्द्वानी में रकसिया नाले से मिट्टी लेकर आ रहे टिप्पर ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। आपको बता दें इस हादसे में युवक की मौके में मौत हो गई | वहीँ घटना के बाद चालक टिप्पर लेकर फरार हो गया।

हल्द्वानी में टिप्पर की चपेट में आने से युवक की मौत
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) में रकसिया नाले(Raksia drain) से मिट्टी लेकर आ रहे टिप्पर ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। आपको बता दें इस हादसे में युवक की मौके में मौत हो गई | वहीँ घटना के बाद चालक टिप्पर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने टिप्पर चालक(tipper driver) को CCTV की मदद से पकड़ लिया।जानकारी के मुताबिक चांदनी चौक घुड़दौड़ा के रहने वाला मोहन राम पेशे से मजदूर था। वो अपनी 15 साल की बेटी के साथ गांव में रहता था। शाम पांच बजे मोहन राम चावल लेकर आ रहा था। इसी बीच रकसिया नाले से मिट्टी लेकर एक टिप्पर ग्रामीण मार्ग से बहुत तेजी से जा रहा था | हरिपुर जमन सिंह की सड़क पर टिप्पर ने मजदूर को टक्कर मार दी। इस हादसे की सूचना मिलते ही SSI महेंद्र प्रसाद(SSI Mahendra Prasad) और टीपीनगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट(TPnagar outpost incharge Deepak Bisht) मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शव को मोर्चरी भिजवाया। चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से टिप्पर चालक को पकड़ लिया है और टिप्पर को सीज कर दिया है। बता दें ग्रामीणों का आरोप है की रात 12 बजे तक खनन वाहन चलते हैं | गांव की सड़क मात्र 10 फुट चौड़ी है। इसी सड़क पर स्कूल भी है। कई बार अवैध उपखनिज ढोने वाले वाहन से बचने के चक्कर में स्कूली बच्चे भी चोटिल हो जाते हैं। शिकायत पर प्रशासन और परिवहन विभाग कार्रवाई नहीं करता है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties