Uttarakhand News :- दिल्ली में उत्तराखंड रोडवेज की बसों की एंट्री बंद , यात्रियों को हो रही परेशानी

देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, हरिद्वार और कुमाऊं मंडल से चलने वाली कई बसों का दिल्ली में प्रवेश बंद हो गया है।

Uttarakhand News :- दिल्ली में उत्तराखंड रोडवेज की बसों की एंट्री बंद , यात्रियों को हो रही परेशानी
JJN News Adverties

Uttarakhand News :- उत्तराखंड(Uttarakhand ) के गढ़वाल और कुमाऊं से रोजाना 400 से ज्यादा बसें दिल्ली रूट पर चलती हैं। आपको बता दें अब देहरादून(Dehradun), ऋषिकेश(Rishikesh), कोटद्वार, हरिद्वार और कुमाऊं मंडल से चलने वाली कई बसों का दिल्ली में प्रवेश बंद हो गया है। बढ़ते प्रदूषण के कारण उत्तराखंड रोडवेज की 194 बीएस-4 बसों की दिल्ली में एंट्री बंद हो गई है इनमें 41 वॉल्वो बसें(volvo buses) भी शामिल हैं। दिल्ली रूट पर 40 फीसदी बसें कम होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बता दें दिल्ली सरकार(Delhi government) ने बीएस-4 बसों की एंट्री शुक्रवार को बंद कर दी थी इसके बावजूद उत्तराखंड रोडवेज(Uttarakhand Roadways) की ओर से शनिवार को बीएस-4 बसें भेजी गईं। दिल्ली में दो बीएस-4 बसों के चालान हुए जिसके  सूचना मिलने के बाद मुख्यालय ने तत्काल सभी डिपो को बीएस-4 की बसें दिल्ली नहीं भेजने के निर्देश दिए। बता दें उत्तराखंड की 269 बसें ही अब दिल्ली जा पाएंगी। इनमें 180 सीएनजी, 12 बीएस-6 वॉल्वो, 77 नई बीएस-6 साधारण बसें हैं। 53 नई बसें आने वाली हैं ये बसें एक सप्ताह के भीतर सड़क पर उतरेंगी। बसें बंद होने से रोडवेज को रोजाना 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties