उत्तराखंड में कोविड संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को गणतंत्र दिवस के दिन 2904 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि आज चार लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई.
उत्तराखंड में कोविड संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को गणतंत्र दिवस के दिन 2904 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि आज चार लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई. प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 1241 लोग डिस्चर्ज हुए. इस तरह राज्य में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 32880 हो गई है.
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 19 बागेश्वर में 127, चमोली में 6, चंपावत में 30, देहरादून में सबसे अधिक 1016 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
जबकि हरिद्वार में 337, नैनीताल में 397, पौड़ी गढ़वाल में 89, पिथौरागढ़ में 127, रुद्रप्रयाग में 252, टिहरी गढ़वाल में 85, उधम सिंह नगर में 384 और उत्तरकाशी में 35 लोगों में संक्रमण हुआ है. इस समय राज्य में आज 2904 नए मरीज मिलने के साथ यह आंकड़ा बढ़कर के 651075 हो गया है.