कल देर रात हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। दुकानदारों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के
कल देर रात हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे(haridwar-rishikesh highway) पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर 4 दुकानों में भीषण आग लग गई। दुकानदारों ने अग्निशमन विभाग(fire department) को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। अग्निशमन की टीम को आग पर काबू पाने में एक घंटा लग गया और तब तक दुकानों में रखा लाखों का सामान पूरी तरह से खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार कोयल ग्रांट तिराहे के पास कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर एक फल की दुकान में रात करीब 1.15 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दुकानों से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। कुछ ही देर में आग ने तीन दुकान को भी चपेट में ले लिया।