उत्तराखंड में आज कोरोना के 457 नए संक्रमित मिले, दो मरीजों की हुई मौत

प्रदेश में शनिवार को कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश कुल 457 नये मामले सामने आए हैं. जबकि राज्य में 1348 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे.

उत्तराखंड में आज कोरोना के 457 नए संक्रमित मिले, दो मरीजों की हुई मौत
JJN News Adverties

देहरादून. प्रदेश में कोरोना के मामले अब थमते नज़र आ रहे हैं. शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश कुल 457 नये मामले सामने आए हैं. जबकि राज्य में 1348 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। राज्य में एक्टिव केस 6512 हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत भी हुई है. प्रदेश में रिकवरी रेट 87.93 प्रतिशत पहुंच गया है. वहीं तीसरी लहर के दौरान मरने वालों की संख्या 227 हो गई है।

इस दौरान देहरादून जिले में 193, हरिद्वार में 88, पिथौरागढ़ में 34, नैनीताल जिले में 31, पौडी में 27, उधमसिंह नगर में 24, उत्तरकाशी में 23, टिहरी व अल्मोड़ा में 7—7, चंपावत में 6,चमोली में 4, बागेश्वर से 2 व रुद्रप्रयाग से 1 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं.

JJN News Adverties
JJN News Adverties