ऋषिकेश हाइवे पर गिरा पुल हुआ बड़ा हादसा

पुल टूटने से देहरादून से ऋषिकेश का मुख्य मार्ग का संपर्क कट गया है अब यात्रियों को देहरादून से नेपाली फार्म होकर ऋषिकेश जाना होगा अब कुछ दिन तक गंगोत्री राजमार्ग बंद रहेगा।

ऋषिकेश हाइवे पर गिरा पुल हुआ बड़ा हादसा
JJN News Adverties

उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से दुर्घटनाओं का दौर जारी है। आज शुक्रवार को ऋषिकेश-जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बीच एक बड़ा हादसा हो गया यहां रानीपोखरी में पुल बीच से टूट कर गिर गया। उत्तराखंड में भारी बारिश तबाही बनकर टूटी है।देहरादून जिले के रानीपोखरी में बना एक कई वर्ष पुराना पुल टूट गया है। जिसमे कई वाहनों भी पल के साथ नीचे गिर गए और कई लोग घायल भी हो गए है। पल गिरने से लोगो ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई पुलिस और राहत बचाव की टीमें भी मौके पर पहुंचने लगी है। पुल टूटने से देहरादून से ऋषिकेश का मुख्य मार्ग का संपर्क कट गया है अब यात्रियों को देहरादून से नेपाली फार्म होकर ऋषिकेश जाना होगा अब कुछ दिन तक गंगोत्री राजमार्ग बंद रहेगा। जगह जगह से सड़क धंसने पुल बहने की खबरों से सरकारी मिशनरी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। लोग निर्माण कार्यों की खराब गुणवत्ता को हादसों की वजह बता रहें हैं।
दूसरी ओर भारी बारिश के चलते यहाँ मालदेवता –सहस्रधारा लिंक रोड भी कई मीटर तक नदी में समा गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना खेरी गांव की है। सड़क धंसने से अब तक दो वाहनों के भी बहने की सूचना मिल रही है। सूचना मिलते ही रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौके पर पहुंचे औऱ उन्होंने स्थिति का जायजा लिया हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties