हरिद्वार में होने जा रहे कुंभ 2027 के लिए एक अस्थायी शहर बसाया जाएगा। इसमें थाने से लेकर अस्पताल तक की पूरी सुविधा मिलेगी। राज्य ने केंद्र को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है।
हरिद्वार (Haridwar) में होने जा रहे कुंभ 2027 के लिए एक अस्थायी शहर (Temporary City) बसाया जाएगा। इसमें थाने से लेकर अस्पताल तक की पूरी सुविधा मिलेगी। राज्य ने केंद्र को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की बड़ी चुनौती होती है। कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं के ठहराने की भी चुनौती है।
प्रदेश सरकार ने तय किया है कि कुंभ क्षेत्र में एक अस्थायी शहर बसाया जाएगा। इस शहर में जहां श्रद्धालु ठहर सकेंगे तो वहीं सूचना संबंधी तंत्र भी पूरी तरह से उपलब्ध होगा। इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है। 500 हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाले इस शहर में 1000 की क्षमता का एक कन्वेंशन हॉल बनेगा। थाने, अस्पताल, प्रशासनिक बिल्डिंग, धार्मिक संस्थानों के कार्यालय, सूचना केंद्र के अलावा यहां 25,000 श्रद्धालुओं की क्षमता के 10 सार्वजनिक आवास परिसर बनेंगे। यहां मेला सर्किट हाउस (Circuit House) में 150 कैंप बनाए जाएंगे। मकसद ये है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।