चलती ट्रेन से गिरा युवक प्लेटफार्म के बीच फंसा, देवदूत बनकर पहुंचीं 'उमा'

रुड़की के लक्सर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया। ट्रेन से गिरते ही व्यक्ति प्लेटफार्म के बीच में फंस गया। देवदूत बनकर आई एक महिला पुलिसकर्मी ने उसकी जान बचाई।

  चलती ट्रेन से गिरा युवक प्लेटफार्म के बीच फंसा, देवदूत बनकर पहुंचीं 'उमा'
JJN News Adverties

Uttarakhand News:- रुड़की(Rudki)के लक्सर रेलवे स्टेशन(Laksar Railway Station) पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया। ट्रेन से गिरते ही व्यक्ति प्लेटफार्म(Platform) के बीच में फंस गया। इसी बीच देवदूत(angel) बनकर आई एक महिला पुलिसकर्मी ने साहस और सूझबूझ से उसकी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या-13151 कलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस(Calcutta-Jammuthavi Express) 14:46 बजे लक्सर रेलवे स्टेशन पर थी। इसी बीच एक यात्री खाने का सामान लेने नीचे उतरा। तभी ट्रेन चलने लगी तो वह तेजी से दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगा और अचानक उसका पैर फिसल गया। वह फिसलकर प्लेटफार्म के बीच में फंस गया।
तभी वहां तैनात महिला जीआरपी कर्मी(female grp personnel) उमा ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए उसे अपनी तरफ खींचा और ट्रेन के जाने तक प्लेटफार्म के पास ही पकड़े रखा। जब ट्रेन गई तो उसे बाहर निकाला गया। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties