रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पथरी रोह पुल के पास करीब दो बीघा सरकारी जमीन पर बनी अवैध दरगाह पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला।
                        
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पथरी रोह पुल के पास करीब दो बीघा सरकारी जमीन पर बनी अवैध दरगाह पर आज प्रशासन का बुलडोजर (Bulldozer) चला। सिंचाई विभाग (Irrigation Department) ने पूर्व में दरगाह प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद आज प्रशासन ने कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के निर्देश पर उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर बने अवैध ढांचों के खिलाफ अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। प्रशासनिक अमले के साथ भारी पुलिस (Police) बल की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्ति पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।