आखिर क्यों हरिद्वार में हरदा टिक्की तलने लगे, जानिये वजह

राजनैतिक पार्टियों ने प्रचार प्रसार तेज़ कर दिया है. सोमवार को पूर्व सीएम ने हरीश रावत ने हरिद्वार में सतपाल ब्रह्मचारी और अपनी बेटी अनुपमा रावत के लिए चुनाव प्रचार किया।

आखिर क्यों हरिद्वार में हरदा टिक्की तलने लगे, जानिये वजह
JJN News Adverties

हरिद्वार. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारिख अब नज़दीक आ चुकी है. राजनैतिक पार्टियों ने प्रचार प्रसार तेज़ कर दिया है. सोमवार को पूर्व सीएम ने हरीश रावत ने हरिद्वार में सतपाल ब्रह्मचारी और अपनी बेटी अनुपमा रावत के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्‍होंने कहा कि यशपाल में है उत्तराखंड को संभालने की क्षमता।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को देर शाम हरिद्वार में सतपाल ब्रह्मचारी और अपनी बेटी अनुपमा रावत के लिए चुनाव प्रचार के दौरान चिरपरिचित अंदाज में नजर आए। पहले उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के श्यामपुर और लालढांग में अनुपमा रावत के पक्ष में वोट की अपील की। 

इसके बाद हरिद्वार पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के कार्यालय से प्रचार की शुरुआत की। यहां ज्वालापुर क्षेत्र में पैदल घूमने के दौरान हरीश रावत चाट की एक दुकान पर पहुंच गए। दुकान में कारीगर आलू की टिक्की तल रहा था। हरीश रावत ने कारीगर के हाथ से उसका बर्तन लिया और खुद टिक्की तलने लगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties