उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश बर्फबारी के बाद अब अगले कुछ दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं .
Uttarakhand Weather :- उत्तराखंड(Uttarakhand) में पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश(rain) बर्फबारी(snowfall) के बाद अब अगले कुछ दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं . बता दे मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया की उत्तराखंड राज्य में आज 5 मार्च बुधवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम शुष्क रहेगा। उन्होंने बताया कि दिन में चटख धूप खिलने से तापमान में वृद्धि होगी। तो वही अगले 5-6 दिन मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है, साथ ही उन्होंने बताया कि 10 मार्च तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।
आपको बता दे प्रदेश में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदलने से पर्वतीय क्षेत्रों की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। वहीं निचले इलाकों में बूंदाबांदी होने और सर्द हवाएं चलने से शाम के समय ठिठुरन भरी ठंड हो गई। ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में धूप खिली रही , जहाँ देहरादून में आंशिक बादल छाने के साथ ही दोपहर के समय कहीं-कहीं तेज बौछारें तो कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई और शाम के समय सर्द हवाओं ने ठिठुरन(Chill) बढ़ा दी जबकि दिन के समय धूप निकलने से गर्मी का एहसास हो रहा था और ऐसे में पूरे दिन धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही। चारों धार्मों के साथ ही पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होती रही जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का असर निचले इलाकों पर भी पड़ा है।
बता दे मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज बुधवार को अधिकतम तापमान(maximum temperature) 28 डिग्री जबकि न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.1 और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर का अधिकतम तापमान 28.5 और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर कार्यक्रम तापमान 15.9 और अधिकतम न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 16.7 और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।