राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आपसी संघर्ष में एक वयस्क नर हाथी की मौत हो गई है. हाथी की उम्र 55 वर्ष होने का अनुमान है.
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आपसी संघर्ष में एक वयस्क नर हाथी की मौत हो गई है. हाथी की उम्र 55 वर्ष होने का अनुमान है.
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के मोतीचूर रेंज की सत्यनारायण बीट में दो हाथियों का आपसी संघर्ष हुआ. जिसमे एक हाथी की जान चली गई है.
पार्क के निदेशक अखिलेश तिवारी के अनुसार घटनास्थल पर हाथियों के पैरों के निशान और काफी मात्रा में खून बिखरा मिला। मृत हाथी के पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे जख्म भी मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दो हाथियों के बीच संघर्ष हुआ होगा, इसमें एक की जान चली गई। संघर्ष में दूसरा हाथी भी घायल हुआ होगा, उसकी तलाश की जा रही है।
पार्क निदेशक ने रेंज अधिकारियों के हवाले से बताया कि सुबह करीब तीन बजे हाथियों की चिनघाड़ सुनाई दी। इस पर गश्ती दल उस क्षेत्र में रवाना किया गया। जब टीम वहां पहुंची तो एक हाथी मृत पड़ा मिला। अनुमान है कि किसी युवा हाथी से संघर्ष हुआ होगा, जिसमें उसकी जान चली गयी। हाथी दांत को निकालकर सुरक्षित रखा गया है। पशु चिकित्सक डा. राकेश नौटियाल ने मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया गया। उसके सभी अंग सुरक्षित मिले। उसके शव को जंगल में दफन कर दिया गया।