आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के सातवें दौरे पर हरिद्वार पहुँच गए है। वह तीन दिन तक तीर्थ नगरी हरिद्वार से पार्टी के चुनाव प्रचार का मोर्चा
आम आदमी पार्टी(aam aadmi party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(CM arvind kejriwal) आज उत्तराखंड(uttarakhand) के सातवें दौरे पर हरिद्वार(haridwar) पहुँच गए है। वह तीन दिन तक तीर्थ नगरी हरिद्वार से पार्टी के चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालेंगे। माना जा रहा है कि केजरीवाल हरिद्वार से पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं।
केजरीवाल के दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी पूरी तैयारियां कर रखी है। उनके दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह भी देखने को मिला है। वह हरिद्वार के एक होटल में मीडिया कान्क्लेव में शामिल होंगे। केजरीवाल हरिद्वार से ही प्रदेश की 70 सीटों पर पार्टी के चुनाव प्रचार का फीडबैक भी लेंगे। साथ ही अंतिम समय में चुनाव रणनीति को धार देंगे।