अरविंद केजरीवाल का हरिद्वार दौरा, प्रदेश की जनता से किये ये पांच वादे

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि राज्य बनने के बाद से कुछ भी नहीं हुआ है। आज भी उत्तराखंड वहीं का वहीं है। दोनों की समय-समय की सरकारों में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है.

अरविंद केजरीवाल का हरिद्वार दौरा, प्रदेश की जनता से किये ये पांच वादे
JJN News Adverties

हरिद्वार. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुख्य रूप से दो पार्टियों का मुकाबला रहा है. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी खुद को स्थापित करने की जुगत में लगी हुई है. और खुद को तीसरे विकल्प के रूप में जनता के बीच में रख रही है. इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेता लगातार उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. दिल्ली सीएम  अरविंद केजरीवाल हरिद्वार के तीन दिवसीय दौरे पर है. उन्होंने आज सरकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.


 

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि राज्य बनने के बाद से कुछ भी नहीं हुआ है। आज भी उत्तराखंड वहीं का वहीं है। दोनों की समय-समय की सरकारों में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. साथ ही कहा कि निशुल्क शिक्षा और निशुल्क स्वास्थ्य के साथ की घोषणाओं के चलते प्रदेश के हर परिवार को पांच साल में दस लाख का फायदा होगा. केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के काम के गिनाकर आम आदमी पार्टी के लिए उत्तराखंड की जनता से वोट मांगा।

 

आम आदमी पार्टी ने किये ये वादे

 

-5000 रुपये रोजगारी भत्ता देने और 1000 महिला भत्ता, निशुल्क शिक्षा, अच्छा व निशुल्क स्वास्थ्य सेवा

-अवकाश प्राप्त सैनिकों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की

-उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा

 -सड़क सुधार, तीर्थ यात्रा सुविधा सभी धर्मों के लोगों को

-शहीद सैनिकों को एक करोड़ की सम्मान राशि देने की बात कही, पुलिस कर्मियों को भी इसमें शामिल किया

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties