हरिद्वार के लक्सर अकौढा खुर्द गांव में कलियर से आई बारात आई थी, और डीजे पर मनपसंद गाने बजाने को लेकर गांव के युवकों ने बारातियों पर हमला कर दिया। बाराती बसंत कुमार की पिटाई से मौके पर ही मौत हो गई।
हरिद्वार.हरिद्वार के लक्सर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अकौढा खुर्द गांव में कलियर से आई बारात आई थी, और डीजे पर मनपसंद गाने बजाने को लेकर गांव के युवकों ने बारातियों पर हमला कर दिया। इस दौरान 35 साल के बाराती बसंत कुमार की पिटाई से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक लक्सर अकौढा खुर्द गांव में सोमवार को एक युवती की शादी थी। उस की बारात कलियर क्षेत्र के मोहम्मदपुर टांडा गांव से आई थी। बाराती अपना अलग डीजे लेकर आए थे। आरोप है कि गांव के कुछ युवक बारातियों के डीजे पर नाचने लगे और डीजे मालिक प्रदीप कुमार से अपनी पसंद का गाना बजाने को कहा। लेकिन बारातियों ने इससे मना कर दिया। उनका कहना था कि वह अपने डीजे पर अपनी पसंद का गाना बजाएंगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। इसके बाद गांव के काफी युवक लाठी-डंडे लेकर इकट्ठा हो गए और बारातियों पर हमला कर दिया।
हमले में बारात में आए मोहम्मदपुर टांडा के बसंत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य बारातियों को भी गंभीर चोट लगी है। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। कोतवाल प्रदीप चौहान का कहना है कि अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।