पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर में आयोजित मेले में शनिवार देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। तलवार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर(Shahpur) में आयोजित मेले में शनिवार देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। तलवार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस (Police) आरोपितों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, शाहपुर गांव में शनिवार को एक दिवसीय मेला लगा था। देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार (Police Station Chief Ravindra Kumar) ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला कि रविंद्र उर्फ चमन निवासी नसीरपुर खुर्द के साथ शाहपुर गांव के सरबजीत उर्फ गोलू व उसके साथियों मारपीट की है।
गोलू ने तलवार से उसके गले पर वार किया है, जिसे गंभीर चोट आई है और उसे जिला अस्पताल(Hospital) भेजा गया। डॉक्टरों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।आधी रात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल (Senior Superintendent of Police Pramendra Dobal) ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली और सीओ लक्सर व पथरी थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।