उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी मैदान में हैं. श्रीनगर में पीएम मोदी का दौरा है तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी भी मंगलोर की ज़मीन से कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे
रुड़की. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी मैदान में हैं. जहां एक तरफ श्रीनगर में पीएम मोदी का दौरा है तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी भी उत्तराखंड की मंगलोर की ज़मीन से कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
चुनावी प्रचार के अंतिम दिनों में मंगलौर विधानसभा में आज 12 बजे एक विशाल जनसभा को राहुल गाँधी सम्बोधित करेंगे। इस दौरान वह मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं स्टार प्रचारकों के चुनावी दौर में राहुल गाँधी की चुनावी सभा को लेकर सियासी गलियारों मेंहलचल मची हुई है.