कोरोना : आज फिर मिले इतने संक्रमित मरीज, जानिये क्या है आपके जिले का हाल

कोरोना के नए मामले धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं। लेकिन आज गुरूवार से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों में 2813 नये मामले सामने आए हैं

कोरोना : आज फिर मिले इतने संक्रमित मरीज, जानिये क्या है आपके जिले का हाल
JJN News Adverties

कोरोना के नए मामले धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं। लेकिन आज गुरूवार से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों में 2813 नये मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 7 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा है। इसी दौरान राज्य भर में 3042 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. प्रदेश में अब सक्रीय संक्रमितों  की संख्या 31221 रह गई है।

देहरादून जिले में आश्चर्यजनक रूप से 978, हरिद्वार से 422 , नैनीताल जिले से 257,पौड़ी से 203, उधमसिंह नगर से 194,अल्मोड़ा 170, रुद्रप्रयाग से 113, उत्तरकाशी से 103, पिथौरागढ़ से 96, बागेश्वर से 87,चंपावत से 74, चमोली से 67 और टिहरी से 49 लोगों में कोरोना के स्रकमण की पुष्टि हुई है. इस तरह नैनीताल जिले में तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 10 और देहरदून में 64 हो गई है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties