गोकशी गैंग दबोचा, 500 किलो गोमांस बरामद..!

थाना बहादराबाद पुलिस ने गोकशी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 500 किलो गोमांस और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं

गोकशी गैंग दबोचा, 500 किलो गोमांस बरामद..!
JJN News Adverties

HARIDWAR NEWS-: थाना बहादराबाद (police station bahadrabad) पुलिस ने गोकशी (Cow Slaughter) करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 500 किलो गोमांस और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ग्राम मरगूबपुर निवासी मौ. आसिफ, उसके भाई मौ. सादिक और मौ. साहिल के रूप में हुई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर के आंगन में गोकशी कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने छापा मारकर तीनों को मौके से दबोच लिया। बरामद गोमांस को पशु चिकित्सक की मौजूदगी में अम्लीय छिड़काव कर मिट्टी में दबा दिया गया। आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम में एएसआई करम सिंह चौहान, कांस्टेबल अंकित कुमार, विकास थापा और पीआरडी जवान राम कुमार शामिल रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties