हरिद्वार में गेहूं पिसवाने गए दो मासूमों की हुई मौत

हरिद्वार में गेहूं पिसवाने गए 2 मासूम बच्चों की हुई मौत.चलती हुई चक्की की चपेट में आने से हुई मौत.

हरिद्वार में गेहूं पिसवाने गए दो मासूमों की हुई मौत
JJN News Adverties

हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.ये घटना पिरान कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर गांव में चौहल सिंह सैनी की आटा चक्की की है.आटा पीसने की चक्की की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत हो गई.आपको बता दें कि शुक्रवार शाम को करीब 4 बजे शौकीन की 14 साल की बेटी सोनम आटा लेने के लिए चक्की पर गई थी.उसके साथ पड़ोस में ही रहने वाला 5 साल का बच्चा अर्श और मोहल्ले के बाकी बच्चे भी गए थे.जब वो लोग दुकान पर पहुंचे तो चक्की पर गेहूं की पिसाई हो रही थी.इसी दौरान पांच साल का अर्श चक्की के पट्टे की चपेट में आ गया.सोनम उसे बचाने के लिए गई तो वो भी पट्टे में उलझकर घूमने लगी. चक्की के पट्टे में उलझकर नीचे गिरने के बाद सोनम की मौके पर ही मौत हो गई.घटना का पता चलते ही चौहल सिंह ने चक्की को बंद कर दिया.इस घटना में  घायल अर्श को इलाज के लिए परिवार वाले रुड़की के एक अस्पताल ले गए जहां उसकी भी मौत हो गई.दोनों बच्चों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties