Haridwar: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रखी पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला, जानिए कितने करोड़ की लागत से होगा तैयार

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और मुख्यमंत्री धामी के साथ गुरुकुल महाविद्यालय में 'गुरुकुलम एवं आचार्यकुलम' के शिलान्यास समारोह में शामिल होने पहुंचे।

Haridwar: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रखी पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला, जानिए कितने करोड़ की लागत से होगा तैयार
JJN News Adverties

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Union Defense Minister Rajnath Singh) हरिद्वार में पतंजलि गुरूकुलम् एवं आचार्यकुलम्(Patanjali Gurukulam and Acharyakulam) शिलान्यास समारोह(Foundation stone ceremony) में पहुंचे। उन्होंने संबोधन में कहा कि संस्कृत के संरक्षण और संवर्धन के लिए देश के गुरुकुल आगे आए। दुनिया के कई विद्वानों ने प्रकृति और सृष्टि को समझने के लिए संस्कृत का ही अध्ययन किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव(Yoga guru baba ramdev) वेद और योग को सरलता से जनमानस तक पहुंचा रहे हैं इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं |

 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सबसे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट(Jollygrant Airport) पहुंचे। यहां कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल(Cabinet Minister Premchand Agarwal) ने उनका पुष्प देकर स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव(Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के साथ स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय में 'गुरुकुलम एवं आचार्यकुलम' के शिलान्यास समारोह में शामिल होने पहुंचे। जहां रक्षामंत्री ने पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला रखी। पतंजलि योग पीठ(Patanjali Yoga Peetha) का 29वां स्थापना दिवस और स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती तथा गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानंद (Swami Darshanand) की जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 118 साल पहले स्वामी दर्शनानंद द्वारा तीन बीघे जमीन, तीन ब्रह्मचारी और तीन चवन्नियों के साथ शुरू किए गए गुरुकुल का नाम स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर होगा और ये 10 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा |

JJN News Adverties
JJN News Adverties