देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(ramnath kovind) कल एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुँच रहे है। हरिद्वार में कुष्ठ रोगियों की सेवा को समर्पित दिव्य प्रेम सेवा मिशन
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(ramnath kovind) कल एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार(haridwar) पहुँच रहे है। हरिद्वार में कुष्ठ रोगियों की सेवा को समर्पित दिव्य प्रेम सेवा मिशन(divya prem sewa mission) की स्थापना के 25 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
दिव्य प्रेम सेवा क्या है | divya prem sewa mission kya hai
दिव्य प्रेम सेवा मिशन(divya prem sewa mission) हरिद्वार में स्थित है जो कुष्ट रोगियों(leprosy patients) यानी कोढ़ की समस्या से जूझ रहे लोगों की सेवा करने वाली एक संस्था है। इसकी स्थापना 1997 में आशीष गौतम(ashish gautam) ने की थी। इस स्थान को अब सेवा कुंज नाम से जाना जाता है। जहाँ अपने नौजवान सहयोगियों के साथ मिलकर आशीष गौतम दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अंतर्गत कुष्ठ रोगियों और उनके बच्चों के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा-संस्कार, स्वावलम्बन के कार्यक्रमों से उन्हें एक नया जीवन प्रदान कर रहे है। जिसके चलते उनमे जीवन के प्रति आशा और उल्लास का संचार तो कर ही रहे हैं, साथ ही वे तथाकथित सभ्य समाज में ई संवेदना को भी जगाने के प्रयास में निरंतर जुटे हैं।
और संस्था के 25 साल पूरे होने पर कोविंद खुद यहाँ आ रहे है जिसके चलते आयोजकों और छात्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। साथ ही पुलिस और प्रशासन सुरक्षा और व्यवस्था संबंधी तैयारियों में जुटा हुआ है।