रूड़की के एक डॉक्टर और उनकी पत्नी ने खाया ज़हर, जानिये क्या थी खुदखुशी की वजह

हरिद्वार(haridwar) के रुड़की(roorkee) से एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आ रही है जहा रुड़की के सोलानीपुरम(solanipuram) में एक डॉक्टर(doctor) और उनकी पत्नी ने ज़हर खाकर खुदखुशी(suicide) करने की कोशिश की

रूड़की के एक डॉक्टर और उनकी पत्नी ने खाया ज़हर, जानिये क्या थी खुदखुशी की वजह
JJN News Adverties

हरिद्वार(haridwar) के रुड़की(roorkee) से एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आ रही है जहा रुड़की के सोलानीपुरम(solanipuram) में एक डॉक्टर(doctor) और उनकी पत्नी ने ज़हर खाकर खुदखुशी(suicide) करने की कोशिश की जिसके बाद डॉक्टर की तो मौके पर ही मौत हो गयी और उनकी पत्नी की हालत गंभीर है। डॉक्टर की पहचान सुदेश कुमार और पत्नी का नाम सुमन देवी बताया जा रहा है। वहीं वारदात की सूचना मिलने पर डॉक्टर के परिवार में कोहराम मच गया है। 

जानकारी के मुताबिक़ इनके 2 बच्चे भी है, इनकी बड़ी लड़की विदेश में रहती है और छोटा बीटा मर्चेंट नेवी में है जो पिछले महीने से छुट्टी पर घर आया हुआ है। 
दरअसल वैभव जब सुबह मॉर्निंग वॉक करके वापिस घर आया तो उसके कई बार आवाज़ लगाने पर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने अनहोनी की आशंका जताते हुए फ़ौरन पुलिस(uttarakhand police) को आगाह कर दिया जिसके बाद जब पुलिस ने मोके पर पहुंचके घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर दोनों ही बेहोश पड़े थे जिसके बाद उन्हें जल्द से जल्द रूड़की के एक निजी अस्पताल पहुंचा गया जहाँ डॉक्टरों ने सुदेश कुमार को मृत घोषित कर दिया और सुमन देवी का इलाज शुरु कर दिया। 

वहीं, पुलिस ने घर की जांच की तो पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट मिला जिसमे सुदेश ने मानसिक रूप से परेशान चलने की बात लिखी थी। घटना की जांच के लिए हरिद्वार से फॉरेंसिक टीम(forensic team) भी डॉ सुदेश के घर पहुंची और बारीकी से जांच की।

JJN News Adverties
JJN News Adverties