हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है| जहा एक नशेड़ी दामाद ने अपनी सास का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी|
हरिद्वार (Haridwar) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है| जहा एक नशेड़ी दामाद (drug addict son in law) ने अपनी सास (mother-in-law) का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी| बताया जा रहा है सास और दामाद में किसी बात को लेकर अनबन हुई थी| जिसके बाद दामाद ने नशे में अपनी सास का गला दबा डाला| वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है|
दरअसल पूरा मामला हरिद्वार के बिजनोर (Bijnor) का है जहां बीते दिन बिजनोर निवासी सुरेन्द्र ने किसी अनबन के चलते नशे में अपनी सास का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी| जानकारी के अनुसार आरोपी सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। और सिडकुल क्षेत्र की एक कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात आरोपी ने जमकर शराब पी रखी थी और वो शराब के नशे में धुत था इस दौरान आरोपी अपनी सास के घर जा पहुंचा।जिसके बाद आरोपी ने किसी बात में हुई अनबन को लेकर अपनी सास का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं सास की हत्या करने के बाद आरोपी मौके पर ही बैठा रहा और अगली सुबह नशा उतरने पर आरोपी ने पुलिस को खुद इस घटना की जानकारी देते हुए अपना गुनाह कुबूल किया| जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| और मामले की छानबीन में जुट गई है|