हरिद्वार में बुधवार को एक हाथी जंगल से निकलकर कोर्ट और कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच गया। हाथी को वहां देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया
हरिद्वार(Haridwar) में बुधवार को एक हाथी(Elephant) जंगल से निकलकर कोर्ट और कलेक्ट्रेट परिसर(Court and Collectorate Complex) में पहुंच गया। हाथी को वहां देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। हाथी ने इस दौरान जमकर उत्पात मचाया। साथ ही एक गेट और दीवार भी तोड़ दी। बाद में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग(Forest department) को दी। जिसके बाद वनकर्मियों(forest workers) ने मौके पर पहुंचकर फायरिंग की और हाथी को वहां से जंगल में भगाया।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को जिला कोर्ट रोशनाबाद(District Court Roshanabad) में हाथी आ धमका, बता दे, DM कार्यालय(DM office) से होता हुआ वो कोर्ट के मुख्य गेट पर पहुंचा और यहां हाथी ने बंद गेट को टक्कर मारकर खोल दिया। इसके बाद अदालत परिसर में घुस गया। यही नहीं अदालत से होता हुआ वो सदर हवालात तक पहुंच गया। इस दौरान वन विभाग की टीम ने फायरिंग कर हाथी को जंगल में खदेड़ने की कोशिश की। लेकिन हाथी टस से मस नहीं हुआ। तो वही, पथरी क्षेत्र के मिस्सरपुर में भी गजराज का जोड़ा एक गली में आ गया। इस दौरान दोनों हाथी कॉलोनी में घूमते हुए वापस जंगल में लौट गए।