सड़क हादसे मे पिता पुत्र की मौत, मचा कोहराम

एक दूखत खबर हरिद्वार से अरही है जहा श्यामा पुर थाना क्षेत्र में रेत लेकर जा रहे डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी।

सड़क हादसे मे पिता पुत्र की मौत, मचा कोहराम
JJN News Adverties

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।  वही एक दूखत खबर हरिद्वार से अरही है जहा श्यामा पुर थाना क्षेत्र में रेत लेकर जा रहे डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी।  जिससे उसके 6 साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां जिला अस्पताल से इलाज के लिए घायल को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे पोसमॉर्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरू  कर दी है।
बताया जारहा है की गैड़ीखता चौराहे पर रेते से लदे डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें आकिब जिसकी उम्र 6 साल की थी उसकी मौके पर ही मौत हो गई । जबकि उसके पिता जाहुल उसकी अस्पताल में मौत हो गई बताया गया है कि जाहुल परिजनों के साथ रवाशन नदी में रेता बजरी छानने का काम करता  था जाहुल अपने 6 साल के बेटे आकिब के साथ बाजार में सामान खरीदकर बाइक से वापस लौट रहा था तभी खनन सामग्री से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties