ऋषिकेश से सड़क हादसे से की एक दुखद खबर सामने आई है |
ऋषिकेश से सड़क हादसे से की एक दुखद खबर सामने आई है | आज सुबह लगभग 2 बजे SDRF पोस्ट ढालवाला को ऋषिकेश कंट्रोल रूम (Control Room) से सूचना मिली की आरटीओ ऑफिस के पास एक ट्रक में आग लग गई है और ट्रक में एक व्यक्ति फंसा है।
सूचना मिलते ही SDRF टीम पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पवार के नेतृत्व में तुरंत आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई | वहां पहुंचकर टीम ने देखा कि 2 वाहन ट्रोला और ट्रक की आपसी टक्कर से ट्रोले में आग लग गई थी, जिससे वाहन चालक की जलने से मृत्यु हो गई। वहीं, बोरिंग मशीन वाले ट्रक चालक की भी मौके पर मौत हो गई। ट्रक में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को SDRF और पुलिस (Police) टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल अवस्था में रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया |